How to make heading and paragraph हैडिंग और पैराग्राफ कैसे लिखे ?




Chapter-2
हैडिंग और पैराग्राफ कैसे लिखे ? 
(How to write Paragraph and Headings)

पहले chapter में हमने सिंपल वेबपेज बनाना सीखा ।और body टैग के अंदर हमने जो भी matter या text लिखा वो हमें अपने वेबपेज पर show हो रहा था।
लेकिन उसमें हम ने सिर्फ texts ही लिखे थे।
और आज हम उस टेक्स्ट को सही और व्ययवस्थित तरीके से लिखना सीखते है। यानी उसमे heading और पैराग्राफ देना।
सबसे पहले हम वही html फॉर्मेट create करते है-

<html>
<head>
<title> Learning HTML</title>
</head>
<body>

We can write  here

</body>


</html>

यह format हमने chapter-1 में बनाना सीखा था।


Step-2

अब हम इसमें heading व् paragraph  लिखेंगे
दोस्तों हैडिंग के लिए <h1>  टैग और पैराग्राफ के लिए <p> टैग का use किया जाता है। 
Webpage पर heading हम 6type से दे सकते है-
<h1>heading <\h1>
<h2>heading <\h2>
<h3>heading <\h3>
<h4>heading <\h4>
<h5>heading <\h5>
<h6>heading <\h6>
h1 से h6..का मतलब है कि हर heading में letters की size decrease होती है।तो सबसे बड़ी size की heading
 h1 और सबसे छोटी size की heading h6 होगी।
अब हम अपने webpage की coding पर आते है और उसमें हैडिंग व paragraph add करते है-

<html>
<head>
<title> Learning HTML</title>
</head>
<body>

<h1> This is my first webpage   <\h1>
       <p>
Here you can write the paragraph
   
<\p>
     </body>
</html>

इन html tags का use करके हम अपने page पर heading और पैराग्राफ create कर सकते है।
Next chapter जल्द ही... 
*Nilesh dadheech


Post a Comment

0 Comments