क्या आप जानते हैं BLOGGING क्या है What Is Blogging in Hindi?
का मतलब होता है, Writing ( किसी Niche या किसी Topic के बारें में लिखना )
Blog एक Online Journal होता है जहाँ Blogger अपने Personal, Professional Experience या अपने Achievements को Virtual World के साथ Share करता है.
Blog एक Online Platform है जहाँ Blogger अपने Ideas, Passion, Hobby, Thoughts, Lifestyle को दुनिया के साथ Share करता है.
Note: यदि हम संक्षेप में कहना चाहे तो Blog एक Website है, जहाँ Blogger अपने Daily Life को Update करता है.
Blogging को जानने के क्रम में हम तीन नए Word के बारें में जाने.
- BLOG: यह एक Online Dairy है.
- BLOGGER : जो Person Blog Update करता है, जिसका Blog है, वह Blogger कहलाता है.
- BLOGGING : Blog पर लिखने के काम को Blogging कहते है.
Blogging क्यूँ करना चाहिए?
Blogging क्यूँ करना चाहिए ? यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है उनके लिए जो अपना BLOG Start करना चाहते है या Blogger बनना चाहते है. आज के इस Virtual World में Internet के Uses में ऐसी क्रन्ति आई है कि India में America के बराबर Internet का इस्तेमाल हो रहा है. वही हर इंसान के पास न कुछ Positive Ideas जरूर होता है और Internet एक ऐसा माध्यम है जिसके मदद से वो अपने Ideas को दुनिया के साथ share कर सकता है. लेकिन आप में से कुछ जरूर कहेंगे की हम क्यूँ अपने Ideas, Experience या Lifestyle को Share करें ? लेकिन मेरा एक Strong Believe है कि आप Social Media के माध्यम से अपने Ideas, Experience या Lifestyle को Internet पर Share करते हैं. मेरा कहने का मतलब सिर्फ इतना है की आप भी Blogging करते हैं लेकिन आपका तरीका अलग है. एक प्रश्न और क्या Social Media आपको Pay करता है ? लेकिन यदि आप अपना Blog बना कर उस पर अपने Ideas, Experience या Lifestyle को Share करेंगे तो आप कुछ Earning भी कर सकते हैं.
अपना Blog बनाने के लिए यहां click करे।
अपना Blog बनाने के लिए यहां click करे।
कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपको जानना चाहिए :
- Blogging आप किसी भी Topic पर कर सकते हैं.
- Blogging की शुरुआत हमेशा single topic से करनी चाहिए.
- हमेशा Series Post लिखने का कोशिश करें.
- शुरुआत में पैसे की जगह Traffic पर ज्यादा ध्यान दें.
- Traffic के लिए Social Media Profile पर जरूर शेयर करें.
- पोस्ट Daily करें.
0 Comments