अपने Blog से पैसे कैसे कमाये? How to earn money from Blogger

INTERNET से पैसा कैसे कमायें Make Money From Internet :

आज हम आधुनिक युग में जी रहे हैं. लेकिन, यह कहना गलत नहीं होगा कि आज का समय आधुनिक से ज्यादा आर्थिक हो चुका है. आज के समय में आपको हर एक पल का कीमत चुकाना होता है. जहाँ इस धरती का तीन हिस्सा पानी से घिरा हुआ है वहीं पानी बिक रहा है, तो शायद इस बात से आप अंदाज़ लगा सकते है की आज हम किस आर्थिक युग में जी रहें हैं. हम चाहे जितना कोशिश कर लें लेकिन खर्च न रुक सकता है, न ही कम हो सकता है. तो ऐसे में यदि आप मेरी माने तो जितना समय आप अपने खर्च को कम करने या खर्च को जोड़ने में लगाते हैं, उतना ही वक़्त यदि सही दिशा में लगाया जाये तो आप उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
” खर्च तभी होता है जब आपके पास पैसा होता है, तो हमेशा कमाने के बारें में सोचे न की खर्च कैसे कम करें “


Make Money from Internet in Hindi

दोस्तों आज हम बैठे INTERNET से पैसा कमाने के बारे में बात करेंगे. लेकिन, यहाँ  घर बैठने का मतलब है, घर से काम करके “ क्योकि बैठे रहने से कुछ भी नहीं होता है. यदि आज के इस आधुनिक युग की हम बात करें तो बिना INTERNET का सब कुछ बेकार है. Train का टिकट हो, Bank का line हो , Admission हो, Fee या Bill जमा करना हो, हर जगह INTERNET, यहाँ तक की Mobile Recharge करना हो तो Internet, अब तो हम Shopping भी online कर रहे है. जब इतना सारा काम सभी खर्चे Internet से कर रहे हैं तो Internet से कमा क्यूँ नहीं सकते.
जब से India में Reliance Jio Launch हुआ है तब से तो Internet Uses में क्रांति आ गई है. अब India में America के बराबर Data Use हो रहा है. आने वाले समय में गॉव-गॉव तक Internet की पहुँच होगी और सारे काम Internet की ही मदद से होंगे. ” जितना ज्यादा Internet का uses बढ़ेगा उतना ही ज्यादा Online पैसा कमाने का option भी बढ़ेगा “ हम घर से काम करके Internet के जरिये बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

Earn Money in Hindi

Internet से पैसे कमाने के कई तरीके हैं. लेकिन शुरुआत में आपको हमेशा Secure Zone के तरफ जाना चाहिए. ” कभी भी निश्चित रास्ते को छोड़कर अनिश्चित रास्ते पर नहीं चलना चाहिए, क्योकि ऐसा करने से निश्चित रास्ते भी हमारे हाथ से चला जाता है ” और हम अपने किस्मत को दोष देते है. INTERNET से पैसा कमाने का मेरा सबसे मनपसंद तरीका है
Internet पर पैसा कमाना इसलिए आसान है, क्यूंकि यहाँ अपने पसंद का ही काम करना पड़ता है और यदि पसंद का काम नहीं करते हो तो सफलता शायद ही मिलता है और यदि मिलता भी है तो बहुत समय लग जाता है.

Blogging से पैसा कैसे कमाये

Blogging के जरिये पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने आपको जानना होगा खुद का Interest choose करना होगा. आपका खुद का Interest क्या है. Example के लिए मैं आपको कुछ Topic दे देता हूँ.
  • Education ( शिक्षा )
  • Sports ( खेल-कूद )
  • Cricket ( क्रिकेट )
  • Game ( खेल )
  • Kitchen ( रसोई )
  • Travel Blog ( यात्रा )
  • Entertainment ( मनोरंजन )
  • Product Review (  )
  • Tips & Trick (  )
  • Untold Story ( अनकही कहानियाँ )
इसके आलावे भी कई Topic है
अब आप सोचे कि आपका Interest किस Topic में सबसे ज्यादा है उम्मीद करता हूँ की ऊपर के post में दिए गए Topic में से आपके
Interest का Topic मिल गया होगा. यदि आपका Interest कुछ और है तो Comment Box में Comment कर मुझे भी बताए. यदि आप Confuse हो और Right Decision तक नहीं पहुँच पा रहे हो तो
  • ऊपर के post में दिए गए Topic में से 5 topic Select करें.
  • अब अपने मोबाइल में 15 Minute का Timer लगाये और और देखे की आप
  • किस Topic पर पुरे 15 Minute लिख सकते हैं और
  • सबसे कम समय में किस Topic पर कितना अच्छा लिख सकते हैं.
इस तरह से आप अपने Interest के अनुसार Topic Select कर सकते है. यदि यह Trick आपको पसंद आया तो इस Post को अपने Social Media Profile पर share जरूर करें. अब आप अपने Interest के According Topic Select कर चुके है. बिना समय बर्बाद किए अपना Blog बनाए.
NOTE : Blogger पर आप free blog बना सकते हैं. लेकिन मेरा Strong Recommend है किआपको खुद का Custom Domain और Hosting लेकर काम करना चाहिए.
Free Blogging Platform के लिए Blogger.com पर Blog होना चाहिए यदि नहीं है तो यहां क्लिक करे और अगले 5 मिनिट में आपका Blog तैयार ।

Post a Comment

0 Comments