Blog पर Traffic बढाने का सबसे अच्छा तरीका है, Quality Post और दूसरा Trending Topic पर Post मतलब Current Time में जो Hot Topic है. Example : नोटबंदी के समय 1000 और 500 के पुराना नोट का बंद होना साथ ही नया नोट के बारें में बताना ये उस समय का Trending Topic था. Trending Topic भी आपके Blog के Niche से Related होना चाहिए. यदि Tending Topic आपके blog से हटकर होगा तो आपके Blog पर Quality Traffic नहीं आएगा.
क्या होता है Quality Traffic या Quality Users ?
आप Tech से Related कुछ जानना चाहते हो या सीखना चाहते हो या Latest Update जानना चाहते हो तो वैसे Website को Follow या Subscribe करना पसंद करते हैं जिसका Niche Specially Tech हो. वैसे ही यदि आप Health से Related कुछ जानना चाहते हो तो आप वैसा Website ढूढ़ते हैं जो Specially helath से Related हो. वैसे Users या Traffic जो single site को ढूढ़ते हुए आपकी Site तक पहुचते हैं Quality Traffic कहलाते हैं. मैं आपको एक और Example देता हूँ. यदि आपके दांतों में Problem है तो आप Dentist से दिखाते हो, यदि आँख में Problem है तो ENT Specialist से दिखाना ज्यादा सहज महसूस करते हो क्यूंकि हमारी यह सोच है की Specialist हमारे Problem को आसानी से समझ सकता है साथ ही अच्छा Guide कर सकता है. Finally होता क्या है Doctor है Specialist है यदि वह कुछ Recommend करता है तो हम उसे जरूर Follow करते हैं.
ठीक ऐसा ही Blogging Journey में होता है. यदि आप अपने Niche के Specialist हैं तो Visitors आपको Follow करेंगे Subscribe करेंगे और वो आपके Daily Visitors हो जायेंगे. साथ ही यदि आप उन्हें कुछ Recommend करेंगे तो वह करेंगे. जिस Company या जिस Product के बारें में आप Recommend करेंगे वो Company आपको Pay करेगी.
अब मैं आपके साथ Share करूँगा कुछ खास Tips जिसे Use कर आप अपने Website या Blog पर Traffic बढ़ा सकते हैं.
- हमेशा Series Post लिखने का कोशिश करें.
- यदि आपने कभी Experiment किया है तो वो जरूर Share करें.
- अपने Professional Life को Share करें.
- अपनी Personal Details Hide नहीं रखे.
- अपने बारें में अपने Visitors को बताएं.
- अपने हर एक Post को Social Media Profile और Page पर जरूर Share करें.
- यदि संभव हो तो एक Fix Time पर Post करने की कोशिश करें.
- Blog पर Post Daily करें.
- Comment का जवाब जरूर दें.
- Blog के Niche से Related Forum पर Users के Problem का Short Answer दें साथ में अपने Post का Link Share करे.
- Post के अन्दर Image जरूर Use करें.
- Post को Major Search Engine Google Yahoo Bing में जरूर Submit करें.
- Content Copy बिलकुल न करे.
- Post Title बिलकुल Clear और Catchy हो.
- आपके Post में Minimum 600 Word होने चाहिए.
तो दोस्तों उपर लिखे सभी Point को Follow करें आप देखेंगे की आपके Analytic का Graph बढ़ता जा रहा है कोई जरुरी नहीं है की आप Daily 10 Post लिखे, आप महीने में एक Post लिखें लेकिन Post जानदार होना चाहिए Post Update करने के बाद ज्यादा से ज्यादा समय Post को Spread करने में लगाये Post Spread करने के लिए Social Media The Best Way है ज्यादा से ज्यादा उसे Share करे
में आपको Social Media (FACEBOOK) का एक Traffic Calculation दिखता हूँ. मैं अपने अलग अलग Facebook ID से कुल मिलकर Minimum 1000 Share करता हूँ और हर Share में 100 अलग अलग Friend And Other को Tag करता हूँ.
Total React = 1000*100 = 100000
Total का 10% Post पर React करता है मतलब 10,000 Reaction आते है जिसमे से Reaction का 8 to 10% Click कर मेरे Post को पढ़ते हैं मतलब एक Post पर 800 से 1000 Visitor Same Day Of Posting.
जैसा की मैंने आपसे पहले कहा है की हमेशा Singh Niche के साथ Blogging की शुरुआत करनी चाहिए इसका फयदा आपको अब मिलेगा जों आपने Traffic Drive किया Social Media से उसमे के 40 to 50% Visitor आपके Regular Visitor बन जायेंगे. Post अच्छा लगा हो तो इसे अपने Social Media Profile पर जरूर share Karen. If You have any Problem regarding this Post you may contact via comment Box
0 Comments