CPU क्या है ?
Cpu किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का दिमाग होता है।जिस तरह आदमी के शरीर के मुख्य कार्य दिमाग करता है और दिमाग के ही आदेशानुसार शरीर के दूसरे भाग काम करते है। उसी तरह एक कंप्यूटर सिस्टम भी सभी गणनाये एवं तुलनात्मक कार्य cpu द्वारा ही किये जाते है।
C P U के मुख्य भाग :
1. ALU( अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट)
2.CU (कण्ट्रोल यूनिट)
3.MU( मेमोरी यूनिट)
1.अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)
सभी प्रकार की गणनाये एवं तुलनायें ALU में होती है। processing से प्राइमरी memory में स्तिथ डाटा एवं निर्देश ALU में transfer हो जाते है। जहाँ processing का कार्य होता है।
2. कण्ट्रोल यूनिट (CU)
कण्ट्रोल यूनिट main मेमोरी में स्टोर किये गए प्रोग्रामो से निर्देश प्राप्त करता है। उन निर्देशो को इंटरप्रिट करता है।तथा electric सिग्नल उत्पन्न करता है।जो system की अन्य युनिटो को उनके कार्यो को करने के लिए सक्रिय बनाते है।
3. मेमोरी यूनिट (MU)
मेमोरी का कार्य सुचना को स्टोर करना होता है।main मेमोरी तेज मेमोरी होती है।यह प्रोग्राम को डेटा के साथ स्टोर करती है।जिन्हें exicute किया जाना है, यह system सॉफ्टवेयर के आवश्यक प्रोग्रामो को भी स्टोर करता है। जो user के प्रोग्रामो को exicute करने के लिए आवश्यक है।
main मेरी में cpu द्वारा direct access होता है।सेमीकंडक्टर और ram को main मेमोरी की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसमें random access की विशेषता होती है।इसका access time बहुत कम होता है।करीब 50ns (नेनो सैकंड) या इससे भी कम।
0 Comments