Laxmangarh : Bank of Baroda की कुछ खामियां जिन्हें करना होगा दूर...
पता नही bank की हालत सही में ऐसी है या बैंक का staff या मैनेजमेंट ने जानबूझ कर ऐसा बना रखा है। bank के बाहर के एटीएम में दो मशीनें तो जरूर पड़ी है। परन्तु ज्यादातर समय में खराब ही मिलती है।
passbook में entry कराने वाली मशीन को भी उसी जगह में घुसाया हुआ है। जहाँ आदमी कों ढंग से खड़े होने की भी जगह नही है। उस छोटी सी जगह में एटीएम के अंदर जाने वाले
और एंट्री machine के पास खड़े लोग...दोनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जहाँ तक मेने कई एटीएम में देखा है कि guard मौजूद रहते है ,जो वृद्ध एवं ऐसे लोग जिनको एटीएम इस्तेमाल करना नही आता उनकी help भी करते है। ताकि वो अपना पैसा सुरक्षित तरीके से अपने बैंक अकाउंट से निकाल सके। परन्तु यहां पर ऐसा कुछ प्रतीत नही होता है।
जिन लोगो एवं महिलाओं को एटीएम से पैसे निकालने में कठिनाई होती है या वो असमर्थ होती है।तो वह पास खड़े व्यक्ति से सहायता मांगती है, और कई अच्छे लोग उनकी मदद भी करते है।
परन्तु हमे यह भी ध्यान रखना चाहिए की दुनिया में सभी लोग अच्छे नही होते कुछ असामाजिक तत्व भी है जो ऐसे लोगो के साथ ठगी आराम से कर लेते है। तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
इस बात पर विचार अवश्य करे...
और इस पोस्ट को share जरूर करे ताकि इस मामले को गंभीरता से लेकर इस पर कोई कार्य किया जाए।
धन्यवाद !
0 Comments