Laxmangarh : Bank of Baroda को दिया सुझाव पत्र एवं बैंक प्रबंधन से हुई बातचीत

Bank of Baroda को दिया सुझाव पत्र एवं बैंक प्रबंधन से हुई बातचीत
BANK OF BARODA को आज लिखित में सुझाव पत्र जमा कराया एवं लोगो को होने वाली परेशानी से अवगत कराया।

तो उन्होने मुझे बताया कि इस मुद्दे पर विचार किया जा रहा है
जल्द ही बैंक प्रबंधन के द्वारा इसका कोई हल निकाला जायेगा।
मैने पूछा- सर इस process में आपको कितना समय लग जायेगा।


तो उन्होने मुझे आस्वासन दिया और कहा कि इस पर कार्य किया जा रहा है। एक महीने के अंदर अंदर इस समस्या का समाधान हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि या तो
जो entry मशीन है उसको वापस bank के अंदर रख दिया जायेगा अथवा उसका स्थान परिवर्तित कर दिया जायेगा।
मैने बैंक प्रबंधन को लिखित में सुझाव पत्र देने के साथ साथ 
बैंक ऑफ़ Baroda की email पर भी यह सुझाव पत्र लिखा है।
में यहां पर उसकी प्रति सलग्न कर रहा हु।


इस विषय पर आपके कुछ विचार हो अथवा या कुछ सुझाव देना चाहे तो आप मुझे comment में लिख कर बता सकते है।
अगर मेरा यह कदम आपको सही एवं उपर्युक्त लगे तो share अवश्य करे।
धन्यवाद ।


Post a Comment

0 Comments