Q 1.
कोई भी व्यक्ति पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण को देख सकता है-
पूर्ण काले तथा उजले रंग में
भूरे रंग में
रंगीन रूप में
उपर्युक्त सभी
Q 2.
स्ट्राइक थ्रू अ टेक्स्ट का तात्पर्य है -
टेक्स्ट को इटेलिक्स (तिरछे) करना
टेक्स्ट को हाई लाईट करना
टेक्स्ट के मध्य में एक रेखा खींचना
उपरोक्त सभी
Q 3.
वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ कहलाता है -
प्रथम पृष्ठ
जीरो पृष्ठ
सर्च पृष्ठ
होम पृष्ठ
Q 4.
सीडी, डीवीडी तथा पेन ड्राइव उदाहरण हैं-
संगणक युक्ति
संधारक युक्ति
1 व 2 दोनों
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 5.
दशमलव संख्या का आधार है-
2
8
10
16
Q 6.
विन्डोज़ में किसी भी फाईल अथवा फोल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है-
Shift+ Delete +Enter
Ctrl+Shift+Delete
Shift+Delete
Ctrl +Shift+D
Q 7.
एम्एस वर्ड में Ctrl+Return का प्रयोग किया जाता है-
कॉपी पेस्ट करने हेतु
कट पेस्ट करने हेतु
पेज ब्रेज करने हेतु
पेज को डिलीट करने हेतु
Q 8.
किसी भी डॉक्युमेंट को प्रिंट करने हेतु निम्न में से किस संध्क्षिप्त कीज़ का प्रयोग किया जाता है-
Ctrl + P
Ctrl + P + D
Ctrl + P + X
Alt + P + D
Q 9.
स्क्रीन सेवर है -
एक एंटीवायरस प्रोग्राम
ट्रोजन हौर्स का प्रकार
एक ऑपरेटिंग प्रणाली
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q 10.
पोट्रेट तथा लैंडस्केप हैं-
स्लाइड अभिमुखीकरण
एनीमेशन योजना
वर्ड आर्ट
क्लिप आर्ट
Q 11.
पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण में-
एक स्लाइड अवश्य होना चाहिए
दो स्लाइड अवश्य होने चाहिए
दस स्लाइड से अधिक होने चाहिए
कितने भी स्लाइड हो सकते हैं
Q 12.
MP4 है ......................
टेक्स्ट फॉरमेट
ऑडियो फॉरमेट
वीडियो फॉरमेट
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 13.
निम्न में से सर्च इंजन .......... है-
www.Google.com
www.bing.com
both 1 and 2
www.vmou.ac.in
Q 14.
इन्टरनेट एस्क्प्लोरर, फ़ायरफ़ॉक्स एवं क्रोम.................... हैं-
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंटीवायरस प्रोग्राम
डेटाबेस
वेब ब्राउज़र
Q 15.
एमएस एक्सेल में चयनित सेल का छनन............कुंजी द्वारा किया जाता है-
Ctrl+ Shift + F
Ctrl + Shift + C
Ctrl + Shift + P
Ctrl + Shift + L
Q 16.
कंप्यूटर कुंजीपटल में ..........फंक्शन कुंजी होती है -
05
12
13
14
Q 17.
URL का विस्तारित रूप है-
यूनिवर्सल रीयल लाइब्रेरी
यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
युनिफार्म रिसोर्स लोकेशन
युनाईटेड रेस्टोर लाइब्रेरी
Q 18.
कंप्यूटर भंडारण के संदर्भ में, निम्न में से कौन माप की सबसे बड़ी इकाई है ?
बाईट
किलोबाईट
मेगाबाईट
गीगाबाईट
Q 19.
एमएस वर्ड में वाटरमार्क का प्रयोग के लिए किया जाता है-
दस्तावेज में प्रतीक सम्मिलित करने हेतु
टेक्स्ट को रेखांकित करने हेतु
किसी भी विषय वस्तु वाले पृष्ठ के पीछे घोस्टेड टेक्स्ट को डालने हेतु
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 20.
एक सिस्टम की स्मृति ................में मापी जाती है-
MHz, GHz
Kms/sec
MB,GB,TB
उपरोक्त सभी
Q 21.
QWERT.......... में पाया जाता है-
कीबार्ड लेआउट
क्लिप आर्ट
स्क्रीन लेआउट
माउस बटन
Q 22.
MP3...........से सम्बन्धित है -
ऑडियो
वीडियो
इन्टरनेट
उपरोक्त सभी
Q 23.
वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने के लिए शॉर्टकट कुंजी ........... है-
Shift + F5
Ctrl + Shift + F5
Ctrl + F5
उपरोक्त में से कोई नहीं
Q 24.
शुरू से स्लाइड शो शुरू करने के लिए शॉर्टकट कुंजी .............है-
F5
Shift + F5
Ctrl + F5
Tab + F5
Q 25.
..........नियम हैं, जो कंप्यूटर के बीच डेटा का आदान-प्रदान के लिए उपयोग किया जाता है-
तार रहित मॉडेम
ट्रिवस्टेड पेअर केबल
रेडियो फ्रीक्वेंसी
प्रोटोकॉल्स
Q 26.
एम् एस एक्सेल में फंक्शन जोड़ने के लिए शॉर्टकट कुंजी ...... है-
Shift+F3
Shift+F4
Shift+F5
Shift+F6
Q 27.
.........एम्एस पावर प्वाइंट में 2010 सजावटी पाठ सम्मिलित करने के लिए प्रयोग किया जाता है-
वर्ड क्लिप
वर्ड आर्ट
क्लिप आर्ट
डेको पाठ
Q 28.
Arial……………. है-
फॉण्ट साइज़
फॉण्ट स्टाइल
फॉण्ट एलाइनमेंट
उपरोक्त सभी
Q 29.
बारकोड रीडर ................है-
आउटपुट डिवाइस
इनपुट डिवाइस
प्रिंटिंग डिवाइस
उपरोक्त सभी
Q 30.
फ़ाइल अथवा फोल्डर को पुनः नामांकित करने का फंक्शन कीज़ है-
F1
F2
F3
F4
Q 31.
हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा का प्रयोग किया जाता है-
वेब निर्माण हेतु
प्रिंटिंग हेतु
कॉल करने हेतु
उपर्युक्त सभी
Q 32.
विन्डोज़ में, एक चलते हुए प्रोग्राम से दुसरे प्रोग्राम पर जाने हेतु निम्न कीज़ दबाया जाता है-
Alt + Shift
Alt + Tab
Alt + Caps Lock
Alt + Space bar
Q 33.
एंटीवायरस है-
ऑपरेटिंग प्रणाली
ब्राउज़र
सर्च इंजिन
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q 34.
एमएस वर्ड में ....... का प्रयोग फॉर्म लेटर के निर्माण हेतु उस
समय करते हैं जब आप प्रिंट अथवा ई-मेल को बहुत बार अलग-अलग प्राप्तकर्ता
को प्रत्येक कॉपी को भेजने के लिए करते हैं-
मेल मर्ज
ई-मेल
प्रिंट-आउट
वर्ड आर्ट
Q 35.
पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण में हाइपरलिंक का प्रयोग करने हेतु निम्न संक्षिप्त कीज़ का प्रयोग किया जाता है-
0 Comments