Q 1. VLSI का पूरा नाम क्या है ..?
Answer : Full Form Of VLSI – Very large scale integration
Q 2. एंड्राइड….का एक उदारण है
Answer : ऑपरेटिंग सिस्टम
Q 3. इन्टरनेट शब्दावली में “आई पी ” का मतलब है
Answer : इंटरनेट प्रोटोकॉल
Q 4. ऍम एस वर्ड 2010 के किस तब में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्द है
Answer : इन्सर्ट टैब
Q 5. HTML …………बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है –
Answer : वेब पेज
Q 6. E-Mail क्लाइंट में ” इनबॉक्स ” क्या है
Answer : उपरोक्त से कोई नही
Q 7. निम्न में से किनस एक मान्य खोज इंजन है
Answer : गूगल बिंग याहू
Q 8. निम्न में से कोनसे वायरलेस संचार का समर्थन/ उपयोग करते है
Answer : GPRS
Q 9………. अकाउंट एक विशेष उपयोगकर्ता अकाउंट है जो कंप्यूटर की विंडोज 10 की हर सेटिंग तक पंहुचा देता है
Answer : एडमिनिस्ट्रेटर
Q 10………. प्रोटोकॉल विभिन्न होस्ट के बीच ईमेल सुविधा प्रदान करता है
Answer : SMTP
Q 11. ऍम एस वर्ड 2010 में फोर्मेट पेंटर का उपयोग करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रितिलिप बनाने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या है
Answer : Ctrl + Shift + C
Q 12. ऍम एस आउटलुक 2010 का उपयोग करके आप ..?
Answer : अपोइंटमेंट की सूची को बना और महत्वपूर्ण तिथियों को ट्रैक कर सकते है
Q 13. निम्न में से कोन सा ई वालेट का वैध उदारण है
Answer : PayTM
Q 14. ऍम एस एक्सेल में, यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नही दे रही है तो हम सभी सामग्री को सेल में दिखाने के लिये ………………..का उपयोग करते है
Answer : रैप टेक्स्ट
Q 15. ईमेल भेजने के दोरान यदि आप अनुलग्नक फाइल सलग्न कर रहे है तो फाइल ……….. हो रही है
Answer : सर्वर पर अपलोड
Q 16 ………नॉन वोलेटाइल स्मृति है
Answer : ROM
Q 17. फ्लो चार्ट क्या है
Answer : यह एक नियोजन टूल है जो एक प्रक्रिया के अल्गोरिद्म का प्रिनिधित्व करता है
Q 18. मान लीजिये की आप ” sheet1 ” नमक वर्कशीट पर काम कर रहे है और आप चाहते है की ” sheet1 ” नामक वर्कशीट मे मोजूद A1 से A10 सेल के मूल्य का योग हो तो तो ऍम एस एक्सेल 2010 में सही सूत्र क्या होगा
Answer : =SUM(Sheet3!A1:A10)
Q 19. ऍम एस एक्सेस 2010 में …………. फीचर अपर्याप्त देताको छुपता है और उस देता पर ध्यान केन्द्रित करता है जिसमे आप रूचि रखते है
Answer : शोर्टिंग एंड फिल्टरिंग
Q 20………….माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक तरीका है जो आपके द्वारा दस्तावेज़ में किये गए परिवर्तनों को मॉनिटर करता है
Answer : ट्रैक चेंजेज
Q 21. वक्तव्य १ : यदि आप कुछ समय के लिये वर्क बुक पर काम कर रहे है और वह अचानक बिना सहेजे बंद हो जाती है तो आपऍम एस एक्सेल 2010 बिना सहेजे हुये संस्करण को प्राप्त कर सकते है
वक्तव्य २ : ऍम एस एक्सेल 2010 इन्टरनेट से डाउनलोड की गयी एक्सेल फाइल स्वचालित रूप से इन्टरनेट व्यू में खुलती है
Answer : वक्तव्य १ गलत है और वक्तव्य २ सही है
Q 22. वर्तमान प्रस्तुति में नयी स्लाइड को शामिल करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग होता है
Answer : Ctrl + M
Q 23. निम्न वक्तव्य में से गलत वक्तव्य का चयन करें
Answer : 8 बाइट 1 के बराबर होती है
Q 24. यदि आपके सिस्टम पर विंडोज फ़ायरवॉल बंद हो जाता है तो
Answer : आपका सिस्टम हैकर्स और दुर्भावनापूर्ण सोफ्टवेयर से क्षति के लिए अधिक संवेदनशील हो सकता है
Q 25. भण्डारण क्षमता के बढ़ते हुये क्रम के अनुसार सही विकल्प चुने
Answer : CD-RW<DVD < BLU RAY DISK <HARD DISK
Q 26. मोड्यूलेशन – डी मोड्यूलेशन …………….का एक संक्षिप्त नाम क्या है
Answer : मॉडेम
Q 27. ऍम एस विंडोज ……कमांड्स और यूनिक्स / लिनेक्स ……… कमांड्सका उपयोग वर्तमान डायरेक्टरी में उपलब्द डायरेक्टरी/फाइल्स की सूचि के लिए या फाइल के बारे में जानकारी पाने के लिए करते है
Answer : ls , dir
Q 28. सूचना सुरक्षा ” प्रमाणीकरण ” के लिये सबसे उपयुक्त विकल्प चुने
Answer : यह प्रेषक की पहचान साबित करने में मदद करता है
Q 29. ऍम एस एक्सेस ……………का एक उदारण है
Answer : डेटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम
Q 30. ऍम एस एक्सेल 2010 में निम्न में से कोनसे एक चार्ट देता श्रंखला होती है और इस प्रकार के चार्ट के लिए सभी मान सकारात्मक होने चाहिये
Answer : पाई चार्ट
Q 31. GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है …………और CUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है
Answer : विंडोज 7 , ऍम एस डॉस
Q 32. एक सेवा मोडल जिसमे देता अनुरक्षित प्रबंदित दूरस्थ रूप से बैकअप और नेटवर्क पर उपयोगकर्ताओं को उपलब्द किया जाता है
Answer : क्लाउड स्टोरेज
Q 33. अर्थमेटिक लॉजिक इकाई के सम्बंद में निम्नलिखित बयानों पर विचार कीजिये
Answer : केवल 1 व् 3
Q 34. डॉट मेट्रिक्स , इंकजेट और लेजर किस कंप्यूटर बाहरी उपकरणों के उदारण है
Answer : प्रिंटर
Q 35. निम्नलिखित में से कोनसा विकल्प प्रस्तुति में एक से अधिक स्लाइड का चयन करने में सक्षम है
Answer : Ctrl + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें
Question Paper Details :-
Each Correct Answer: 2 Marks
Total Marks: 70
Passing Marks: 28
Negative Marking: No Negative Marking
Question Paper Medium: Hindi & English
Question Paper Type: Objective (OMR)
Information
RSCIT Full Form: Rajasthan State Certificate in Information Technology
RKCL Full Form: Rajasthan Knowledge Corporation Limited
RKCL Website: www.myRKCL.com
Result Website: www.rkcl.vmou.ac.in
Organizing Institute: RKCL
Organizing University: VMOU Kota
RSCIT Full Form: Rajasthan State Certificate in Information Technology
RKCL Full Form: Rajasthan Knowledge Corporation Limited
RKCL Website: www.myRKCL.com
Result Website: www.rkcl.vmou.ac.in
Organizing Institute: RKCL
Organizing University: VMOU Kota
0 Comments