नमस्कार दोस्तो , आज की पोस्ट में हम आपको
कंप्यूटर से जुडे हुऐ 100 बहुत ही महत्वपूर्ण One Liner Facts बताने जा रहे
हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण
हैं ! जोकि आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी ! तो आप
इसे अच्छे से पढिये और याद कीजिये ! और इसके अलाबा हमें कमेंट में बताइये
कि आपको और किस टापिक पर हमसे पोस्ट चाहिये !
51. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
52. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा
53. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? – सिस्टम
54. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन
55. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? – Cell
56. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस
57. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
58. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू
59. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन
60. E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
61. भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है? – सुपर कंप्यूटर
62. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
63. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है? – 12
64. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं –
बार कोड
65. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
66. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है? –प्राइमरी
67. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है? – फ्लैश
68. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है? – फार्मेटिंग
69. रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
70. प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है –फर्मवेयर
71. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा
72. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट
73. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट
74. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब
75. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों को
76. गूगल क्या है? – सर्च इंजन
77. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्वि–आधारी अंक पद्धति
78. अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क
79. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N
80. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
81. xlsx एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
82. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूल बार पर
83. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल
84. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – DOC
85. टास्कबार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
86. कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
87. जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
88. URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
89. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है – ई–मेल
90. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu
91. ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
92. इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
93. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15अगस्त, 1995
94. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? – सिक्किम
95. MICR में C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
96. OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical Character Recognition
97. कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? – 1024
98. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है – 2
99. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं – 256
100. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? – हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
Question Paper Details :-
Each Correct Answer: 2 Marks
Total Marks: 70
Passing Marks: 28
Negative Marking: No Negative Marking
Question Paper Medium: Hindi & English
Question Paper Type: Objective (OMR)
Information
RSCIT Full Form: Rajasthan State Certificate in Information Technology
RKCL Full Form: Rajasthan Knowledge Corporation Limited
RKCL Website: www.myRKCL.com
Result Website: www.rkcl.vmou.ac.in
Organizing Institute: RKCL
Organizing University: VMOU Kota
RSCIT Full Form: Rajasthan State Certificate in Information Technology
RKCL Full Form: Rajasthan Knowledge Corporation Limited
RKCL Website: www.myRKCL.com
Result Website: www.rkcl.vmou.ac.in
Organizing Institute: RKCL
Organizing University: VMOU Kota


0 Comments