अलीगढ़ में
2.5 साल की बच्ची की हत्या के
मामले में पुलिस अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 8 जून यानी
शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी जाहिद की
पत्नी और जाहिद के छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसआईटी जांच में
खुलासा हुआ है कि जाहिद और असलम ने बच्ची की हत्या की थी. मेहंदी और जाहिद
की पत्नी ने आरोपियों की मदद की थी. जाहिद की पत्नी के दुपट्टे में ही
बच्ची का शव रखा गया था. आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम को पुलिस ने 7
जून को ही गिरफ्तार कर लिया था
दूसरी ओर शहर में वकीलों के संघ ने यह स्पष्ट
कर दिया है कि कोई भी वकील आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा. समाचार एजेंसी
एएनआई से बात करते हुए अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव अनूप कौशिक ने कहा-
" हम ढाई साल की बच्ची के
परिवार के साथ खड़े हैं. जिसकी टप्पल में हत्या कर दी गई. आरोपियों की ओर
से कोई वकील अदालत में पेश नहीं होगा. बाहर के वकील को भी आरोपियों का केस
लड़ने की अनुमति नहीं देंगे. हम बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ेंगे
"
एसएसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक बच्ची की हत्या रुपयों के लेनदेन के विवाद में की गई. बच्ची की पिता के मुताबिक जाहिद और असलम ने बच्ची के पिता से 40 हजार रुपये उधार लिए थे. जाहिद ने 35 हजार रुपए उसे वापस तो कर दिए लेकिन बचे हुए 5 हजार रुपयों को लेकर अकसर बहसबाजी होती थी. पैसों के लेन-देन पर दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई. इसके बाद बदला लेने के लिए जाहिद और असलम ने मिलकर बच्ची को मार दिया.
0 Comments