वेबसाइट कैसे बनाये ?
(How to make website?)
दोस्तों वेबसाइट बनाना बहुत आसान है पहले हमें यह समझना चाहिए की website होती क्या है?
वेबसाइट् कई सारे pages से मिल के बनी होती है। जैसे हम कोई भी वेबसाइट ओपन करते है तो उसमे हमे कई सारे pages देखने को मिलते है home, about, contact etc. Indirectly हम बोल सकते है कि- website is the collection of webpages.
अगर हम webpage बनाना सीख लेते है तो आटोमेटिक हम websiteबनाना भी सिख जायेंगे।
Webpages को बनाने के लिए हमे किसी बड़े software या text editor की जरुरत नही पड़ती है।
आपके PC ,या लैपटॉप में जो Notepad program होता है।
उसका use करके हम वेबसाइट बना सकते है।
दोस्तों एक simple website बनाने के लिए
कम से कम 2 लैंग्वेज जरूर आनी चाहिए।
1. Html लैंग्वेज
2. CSS लैंग्वेज
अगर आपको सिर्फ 2 लैंग्वेज भी आजाये तो आप बहुत अच्छी और attractive वेबसाइट बना सकते हो।
तो चलिए आज हम start करते है अपनी पहली लैंग्वेज जिसका नाम है HTML.
दोस्तों html बहुत ही सिंपल लैंग्वेज है,बस थोडी सी मेहनत करते ही आप सीख जाओगे।
सबसे पहले
जो अपना टेक्स्ट editor है नोटपैड उसको ओपन करते है।
और उसके अंदर सबसे पहले html का जो format होता है।उसको create करते है।
Html लैंग्वेज में < > इन दोनों sign के बीच में जो वर्ड लिखे जाते है। उनको html टैग कहते है।
Html Tag : यह 2 प्रकार के होते है
1. Container Tag / non-empty Tag
2. Empty Tag
1. Container Tag / non-empty Tag
Container टैग वह होते है जिनको अगर हमने स्टार्ट किया है या ओपन किया है तो close भी करना पड़ता है।
जैसे:- <html> .... </html> , <body> ... </body>
यहां पर जो "/" का sign है उसको closing sign बोलते है।
यानी की इस जगह पर हमने इस टैग को close कर दिया है।
2. Empty Tag
Empty टैग वह होते है जिनको हमे स्टार्ट करने के बाद close करने की जरुरी नही होती है।
जैसे:- <br> ,<hr>
<br> tag का use लाइन break करने के लिए किया जाता है।
Like (enter key)
<hr> टैग का use webpage पर एक horizontal लाइन create करने के लिए किया जाता है।
Html लैंग्वेज लिखने का तरीका-
Step-1
सबसे पहले आप notepad जो टेक्स्ट editor है उसको open करिये।
Step-2
उसके बाद html लैंग्वेज ने एक तरीका (format) बताया है उसको बनाते है।
दोस्तों बहुत easy फॉर्मेट है-html language का-
सबसे पहले ऊपर ही ऊपर html टैग को स्टार्ट करेंगे
<html>
<head>
<title> Learning HTML</title>
</head>
<body>
We can write here
</body>
उसके बाद html टैग के अंदर हम head टैग को start करते है।
Head टैग में हम अपने वेबपेज या वेबसाइट का टाइटल दे सकते है। टाइटल देने के बाद title टैग को close किया गया है
उसके बाद head tag को भी close ।
फिर body टैग को स्टार्ट किया
दोस्तों बॉडी tag के ander हम जो भी टेक्स्ट ,matter लिखते है वो हमें अपने वेबपेज पर शो होता है।
हमने इसमें We can write here लिखा है। उसके बाद हमने बॉडी टैग को close कर दिया और सबसे last में html टैग को close किया है।
ये सारा notepad में टाइप करने के बाद हम इसे save करते है।
दोस्तों जब हम इसको save करे तो फाइल के नाम के साथ .html भी लगाये क्योकि यह webpage बनाने में help करता है।
जैसे आप इस फ़ाइल का नाम mysite देना चाहते है तो इसको आप सेव करते टाइम mysite.html name se save krenge.desktop पर।
अब जब आप इसको desktop पर जाके इसे देखेंगे तो यह आपको एक webpage की तरह show होगी।
और आप जब इसे ओपन करोगे, तो आप को only
We can write here यही शो होगा और आपके page का title उसके अलावा और कुछ show नही होगा।
और इस तरह आपका एक simple वेबपेज बन के तैयार हो जायेगा।
Next chapter भी जल्द ही ।....
*Nilesh dadheech
0 Comments