शराब पीने से तेज़ होता है दिमाग

हृदय संबंधी बीमारियों से भी बचाये और कैंसर के खतरे को भी करे कम :
शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है । यह लाइन अपने कई बार सुनी होगी और देखी होगी। पर हाल ही हुए अध्यन में यह पता चला है कि कुछ मात्रा में vine पीने से दिमाग से tocsic चीजो को निकालने में मदद मिलती है। और अल्जाइमर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है। कई अध्यन यह बता चुके है कि अधिक मात्रा में शराब पीना हानिकारक है। हालाँकि कई अध्यन यह भी बता चुके है कि कम मात्रा में शराब के सेवन से हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम रहता है। शराब न पिने वाले व्यक्तियों की तुलना में कम शराब पीने वाले व्यक्ति की उम्र उनसे ज्यादा होती है। साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी ग्रस्त होने के chance कम होते है।
रोजाना 3 पेग से मिलेगी लंबी उम्र:
कई शोध कर्ताओ का यह भी मान ना है कि रोजाना 3 पेग पिने से शरीर स्वस्थ रहता है। और आपकी उम्र लंबी हो जाती है। इसलिए शराब पीना बुरी बात नही हैं । पर एक बात का हमेशा ध्यान रखे की अति हमेशा हानि कारक होती है। चाहे वो किसी भी चीज की हो। शराब का सेवन करे ..परंतु limit में।
धन्यवाद !!


Post a Comment

0 Comments