Blogging के लिए Topic Select करना बहूत जरूरी है !
Niche Blogging is more profitable than Other Blog. यदि आप Niche Blogging में जाना चाहते है तो बहूत अच्छी बात है. ऐसे में शुरू करने से पहले Topic का Selection जरूर कर लें. हमेशा अपने Readers के लिए Post लिखें. अक्सर हम गलती कर बैठते है Readers की जगह Search Engine के लिए Post लिख देते हैं. याद रहे आपका Post Reader ही पढता है. Search Engine तो सिर्फ एक माध्यम है जहाँ से User आपके Website तक आता है.
कभी नही Search Engine को Attract नहीं करना चाहिए हमेशा अपने Readers को attract करो. जितना ज्यादा आप अपने Readers को attract कर पाओगे उतना ही ज्यादा आपका Traffic Increase होगा.
आगे बढ़ने से पहले आपको एक Golden Tip दे देता हूँ हमेशा याद रखना यदि Blogging में Career बनाना है और कुछ समझ न आये की किस Topic पर लिखूं तो ऐसे में जो दिल करे वही लिख दो लेकिन याद रहे कहीं से Copy नहीं करना है और यह भी नहीं देखना है की वो इस Topic पर लिखा तो Traffic आ गया मैं भी उसी Topic पर लिखता हूँ.
ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. मैं आपको कुछ Hint दे देता हूँ. जिससे आपको बहुत मदद मिलेगा. आज आपका पहला दिन है आज आप First Post लिखने के लिए तैयार हो लेकिन आपको नहीं पता है क्या लिखा जाये कोई बात नहीं मैं बताता हूँ आपको क्या लिखना है.
First Blog Post : मैं कौन हूँ और यह Blog क्यूँ start किया ? Who am I and Why I start this Blog ?
जब आप इस Post को लिखोगे तो अपना Hobby लिखोगे, Interest लिखोगे, अब Next Post अपने Hobby और Interest के बारें में Detail में लिखो. समय के साथ आपको आगे का रास्ता मिल जायेगा.
यह तो Shortcut था लेकिन अब मैं आपको Detail में बताता हूँ Blogging के लिए Best Topic कैसे Select करें. How to select Best Blogging Topic Just follow these five steps and take a decision. बस आपको Guruji का पांच Tips Follow करना है.
#1 First Tips to select Best Niche for Blogging : According To Interest (अपने Interest के अनुसार Topic Select करें)
एक Successful Blog का मतलब है जो Frequently Update होता है. सफलता का पहला Step है Regular. यदि आपको Blogging में Success होना है तो हमेशा Regular रहना होगा. Regular Post Update करने के लिए जरूरी है Post Niche में आपका Interest हो. ऐसा होने से आप दिन में एक से ज्यादा Post भी Update कर पाओगे. हमेशा ऐसा Topic Choose करे जिसके बारें में पढना, Research करना और लिखना आपको अच्छा लगता हो जिसे आप Enjoy करते हो. हमेशा Fresh Content लिखें. किसी भी Blog को famous उसका Content करता है. इसलिए जरूरी है per day NEW CONTENT के साथ अपने Readers से मिलें.
2 Second Tips to select Best Niche for Blogging : Target Audience (कैसे Readers आपको चाहिए)
Target Audience से मतलब है आपको अपने Blog के के लिए कैसे Audience चाहिए ? कैसे Audience से मतलब है आपके किस Post पर Readers का Comment आता है, Readers और जानना चाहते हैं. उस Blog Title से Related कुछ और Post लिखें. Blog के बारें में बताता हूँ. इस Blog पर Randomly कई Post Publish किया गया. उसमे से एक Post है "हम सिंगल ही अच्छे है।" जब यह Post Publish हुआ Readers का Comment बहुत आया. इसका मतलब है Readers को यह Post पसंद आया. Then इससे Related कई और Post इस Website पर Update किया गया.
Google Analytic Report का भी ख्याल रखें Check करते रहे Organic Reach किस Post पर सबसे ज्यादा है. Webmaster में Check करें किस Keyword से आपके Website पर Visitors आ रहे हैं. जिस Keyword से आपका Website Top में आ रहा है, उस Keyword पर कुछ New Posts Update करें.
3 Third Tips to select Best Niche for Blogging : Choose a Topic You Like to discuss and Research (ऐसा Topic Select करें जिसके बारें में Discuss और Research करना आपको अच्छा लगता हो)
Blog आपने Create कर लिया है लेकिन आपको पता नहीं है किस Topic / Niche पर Blogging करें तो ऐसे में हमेशा ऐसा Topic Select करें जिसके बारे में सुनना, बात करना और उस Topic पर Research करना आपको अच्छा लगता हो. वैसा Topic जिससे कभी आप Bore नहीं होते हो. Like to discuss and Research Topic से आपको सबसे बड़ा फायदा कि आपको Interested Field में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. Readers के Comment का जवाब देना अच्छा लगेगा.
4 Third Tips to select Best Niche for Blogging : Choose Trending Topic or High Searches Keyword (जिस Topic का Searches ज्यादा हो
यदि अब भी कुछ समझ नहीं आ रहा है तो Trending Topic पर Post लिखें. Trending Topic का benefit है एक खास Time Interval में उस Topic से related searches बहुत ज्यादा होता है ऐसे साइट का traffic increase कर सकता है. Google Keyword Planner Tool से Search करें Search Engine में किस Topic के बारें में सबसे ज्यादा Search किया जा रहा है. ऐसे Topic से भी Related Post Publish कर सकते हैं
Friends ! इस Post से How to select Best Topic for Blog Post से Related सभी Confusion दूर हो गया होगा. यदि अब भी कोई Confusion है तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं. जय हिन्द।।
3 Third Tips to select Best Niche for Blogging : Choose a Topic You Like to discuss and Research (ऐसा Topic Select करें जिसके बारें में Discuss और Research करना आपको अच्छा लगता हो)
Blog आपने Create कर लिया है लेकिन आपको पता नहीं है किस Topic / Niche पर Blogging करें तो ऐसे में हमेशा ऐसा Topic Select करें जिसके बारे में सुनना, बात करना और उस Topic पर Research करना आपको अच्छा लगता हो. वैसा Topic जिससे कभी आप Bore नहीं होते हो. Like to discuss and Research Topic से आपको सबसे बड़ा फायदा कि आपको Interested Field में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. Readers के Comment का जवाब देना अच्छा लगेगा.
4 Third Tips to select Best Niche for Blogging : Choose Trending Topic or High Searches Keyword (जिस Topic का Searches ज्यादा हो
यदि अब भी कुछ समझ नहीं आ रहा है तो Trending Topic पर Post लिखें. Trending Topic का benefit है एक खास Time Interval में उस Topic से related searches बहुत ज्यादा होता है ऐसे साइट का traffic increase कर सकता है. Google Keyword Planner Tool से Search करें Search Engine में किस Topic के बारें में सबसे ज्यादा Search किया जा रहा है. ऐसे Topic से भी Related Post Publish कर सकते हैं
Friends ! इस Post से How to select Best Topic for Blog Post से Related सभी Confusion दूर हो गया होगा. यदि अब भी कोई Confusion है तो Comment Box में Comment कर पूछ सकते हैं. जय हिन्द।।
0 Comments