टेडी बियर दे दो, पीछा नही करूँगा...


टेडी बियर दे दो, पीछा नही करूँगा :
पटना । बोरिंग रोड स्थित कोचिंग संस्थान में iit की तैयारी करने वाले छात्र की शिकायत लेकर एक छात्रा महिला थाने पहुची।
छात्रा के अनुसार ब्रेकअप के बाद भी बॉयफ्रेंड जबरदस्ती बात करने के लिए कहता है।तथा पीछा करता है। बुधवार को थाने पहुचे छात्र ने कहा - की 2 वर्षो से उनके बीच प्रेम संबंध थे।
एक दिन अचानक लड़की बोली की वह बात नही करना चाहती है,

वह भी बिना कारन बताये। वह लड़की का पीछा नही करेगा। लेकिन इसके पहले gift दिया हुआ taddy bear लोटा दे।
जब तक वह taddy bear नही लोटा देती तब तक वह उसका पीछा करता रहेगा। लड़की ने कहा वह किसी भी हाल में टेड्डी बियर नही लौटाएगी।

Post a Comment

0 Comments